नोएडा होमगार्ड ड्यूटी घोटाले का मामला क्या बढ़ा कि सोमवार रात अचानक जांच वाले दस्तावेज़ों में आग लग गई।
सूचना के मुताबिक फर्जी मस्टररोल तैयार कर गौतमबुद्धनगर में होमगार्डों के वेतन में हुए लाखों के घोटाले की जांच के बीच सूरजपुर स्थित जिला होमगार्ड कार्यालय में रखे सिर्फ जांच वाले बक्से में सोमवार रात आग लग गई। आग में उस बक्से में रखे सभी कागजात जलकर खाक हो गए।
मौके पर पहुची पुलिस ने आग बुझा दी है। होमगार्ड ड्यूटी घोटाले में लगातार पुलिस जांच कर रही थी।
जांच को बाधित करने के लिए दस्तावेज़ जलाए जाने की आशंका है। बहुत से दस्तावेज़ पुलिस को होमगार्ड दफ्तर से लेने थे।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि सोमवार रात में आग केवल एक बक्से में ही लगी है। 2014 के बाद के मस्टर रोल उस बक्से में रखने की बात सामने आ रही है व वही जले हैं।
मंगलवार सुबह विभाग की तरफ से पुलिस अधिकारियों को आग की जानकारी दी गई। आग कैसे लगी या लगाई गई इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। उधर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार सुबह के समय ही आग की जानकारी मिली है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही है।