शोहरतगढ़ कस्बे से सटे शिव बाबा घाट पर भारी संख्या में व्रती महिलाएँ गाजे बाजे के साथ पहुँचकर उगते हुए सूरज को अर्ध्य दिया।
भैयादूज के तीसरे दिन से आरम्भ होने वाले छठ पर्व के तीसरे दिन नहाय खाय से आरम्भ होने वाले छठ पर्व पर व्रती महिलाओं ने शिवबाबा घाट पर पहुँच कर वेदियों पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य यानी दूध अर्पण किया। घाट पर बनी छठ मैया की मूर्ति की भी महिलाओं ने पूजा-अर्चना की।
इस दौरान शिव बाबा मंदिर समिति अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, महामंत्री शिव प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वर्मा, वृजेश वर्मा, अनूप कशौधन,पशुपतिनाथ रौनियार,राहुल गुप्ता, संजय कौशल,दुर्गा प्रसादपटवा,राजू वर्मा, संजय वर्मा,आदि मौजूद रहे।
बानगंगा प्रतिनिधि के अनुसार आसपास के ग्रामीणों ने वेदियों पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य यानी दूध अर्पण किया, धर्मेंद्र जायसवाल, रामप्रताप, राजत गुप्ता ,योगेंद्र जायसवाल,सर्वेश कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह मयफोर्स तैनात रहे।