सिद्धार्थनगर:गुरुवार को विश्व सेवा संघ द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई।
बढ़नी ब्लॉक के जलपुरवा में लौह पुरुष की जयंती मनाई गई। दीप प्रज्वलित कर ग्रामीणों ने नमन किया। इस अवसर पर गरीब परिवार के बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा को उजागर किया। राष्ट्रीय गीत, कविता सहित अपना विचार प्रस्तुत किया।
इस मौके पर गांव के ही दिनेश अग्रहरि ने संघ के अध्यक्ष सुनील केसी को गाँव की समस्याओं से अवगत कराया। गाँव में सड़क एवं नाली ना होने के कारण 130 परिवारों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
गाँव में सरकारी स्कूल है पर खुलता नहीं है।
संघ अध्यक्ष सुनील केसी ने इस मौके पर एकता, अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने एकता, अखंडता का जो पाठ पढ़ाया है उसे अक्षुण्ण रखने में सभी की भागीदारी जरूरी है।
एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए सभी भारतीयों को विदेशी कंपनियों का विरोध करना चाहिए। इसके लिए आंदोलन की आवश्यकता नहीं बल्कि दैनिक जीवन से उनके उत्पादों का बहिष्कार करें। स्वदेशी उत्पाद का प्रयोग करें।
जगनारायन, बालजी सहित अन्य लोगों अपना विचार प्रकट किया।
इस मौके पर बच्चों ने रैली के माध्यम से गांव वालों एक होने के लिए आवाहन किया।
इस दौरान शिवमनोहर पटेल, मनोज विश्वकर्मा, संजय शर्मा, नीरज मिश्रा, प्रेमा देवी, अंकिता यादव, श्रेया पांडे आदि लोग मोजूद रहैं