सिद्धार्थनगर बढ़नी ब्लाक के पथरदेईया में स्थित बरसाती यादव इंटर कालेज में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ढ़ेबरुआ के प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि दुर्घटना के मामले में भारत पहले नंबर पर है। लोगों में जागरुकता की कमी है।
नियमों का पालन करके 80 फीसदी तक दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें।
भारत मे प्रति वर्ष दो लाख एक्सीडेंट में मृत्यु होती हैं। पांच लाख लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं।
उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट हमेशा लगाना चाहिए और चारपहिया वाहन में चालक व बैठे लोगों को सीट बेल्ट बांधना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब लगभग हर चारपहिया वाहनों में सेफ्टी बैग होता है परन्तु दुर्घटना के वक्त ये तभी खुलता है जब चालक व अन्य सीटबेल्ट बांधे रहते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में एसएचओ ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
संचालन रामसूरत यादव ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्या रेनू यादव, शैलेन्द्र भारती, बजरंगी लाल, गिरधारी लाल, राधेश्याम यादव, रवि साहू, माधव पाण्डेय, रोहित, संतकुमार यादव आदि मौजूद थे।