सिद्धार्थनगर:रविवार को ब्लोरो से ठोकर लगने से गंभीर रुप से घायल नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औदही के प्रबंधक पारसनाथ शुक्ल की मृत्यु हो गई।
सूचना के मुताबिक ढेबरुआ थाना क्षेत्र के खैराहनिया निवासी पारसनाथ शुक्ल पुत्र महातम उम्र लगभग 67 वर्ष रविवार को तुलसियापुर चौराहे से साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। तभी एनएच 730 पर पीछे से आ रही ब्लोरो ने उनके घर के सामने ही उन्हें ठोकर मार दिया।
परिजनों ने तत्काल उन्हें शोहरतगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया, लेकिन उनकी बिगड़ती हालत बिगड़ते देख चिकित्सको ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।
लखनऊ में इलाज के दौरान मंगलवार की रात उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में ढ़ेबरुआ के प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा लिखकर लाश को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
लखनऊ में मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र के शिक्षा-जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। बुधवार को तुलसियापुर में शोकसभा आयोजित कर प्रबंधक को श्रद्धांजलि दिया गया।
इस दौरान मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।इस दौरान पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रबंधक युधिष्ठिर शुक्ल, प्रधानाचार्य रवि शुक्ल, इरशाद अहमद, आशाराम, धीरेन्द्रनाथ मिश्र, राममूरत यादव, विश्वनाथ, रामकिशोर, दीपेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र भारती, मयंक शुक्ल, रामानन्द चौहान आदि लोग मौजूद थे।