सिद्धार्थनगर बढ़नी ब्लाक के औदही कलाँ में श्रीरामलीला समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय रामलीला के आखिरी दिन गुरुवार की रात को राम-भरत के मिलन की लीला को देखकर लोग भावभिवोर हो उठे। भावुक दृश्य देखकर पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं की आंखें भर गयी। श्रीराम का राज्याभिषेक होते ही जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।
चार दिवसीय रामलीला के आखिरी दिन गुरुवार को गांव में दो रथों पर शोभायात्रा निकाली गई। पहले रथ पर राम,लक्ष्मण,सीता और हनुमान सवार थे और दूसरे पर वशिष्ठ,भरत,शत्रुघ्न और मंत्री सुमंत सवार थे। चारों भाईयों के मिलन के ममतामयी दृश्य देखकर दर्शकों की आंखों में आंसू छलक पड़े और प्रभु श्रीराम का जयकार करने लगे।
इसके बाद गुरु वशिष्ठ ने राज्याभिषेक किया और श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष गंगाराम तिवारी ने आरती उतारी।
इस दौरान कांग्रेस नेता डा.चन्द्रेश उपाध्याय,सदर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता मो. जमील सिद्दिकी,सपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे उग्रसेन सिंह, हियुवा नेता सुभाष गुप्ता, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा.पवन मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि मयंक शुक्ल, कोषाध्यक्ष शहंशाह आलम, अतीकुर्रहमान, मो.हारुन,
शिवपूजन, विनय शुक्ल, शिवम तिवारी, रामकुमार गुप्ता, रविकान्त,श्रवण तिवारी, संदीप वरुण, कौशल गुप्ता, रामटहल, हरिराम, गिल्लू आदि मौजूद थे।