सिद्धार्थनगर:बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इण्टर कालेज की छात्राओं ने गुरुवार को धनतेरस के मौके पर प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया।
छात्राओं ने लोगों से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की अपील भी किया।
प्रधानाचार्य रवि शुक्ल ने कहा कि दीपावली हर्ष व उल्लास का पर्व है। इस पर्व में हम संकल्प लें कि हम ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जो सेहत व जिंदगी के लिए घातक साबित हो।
उन्होंने मिट्टी से बने दीयों के अधिक से अधिक प्रयोग की भी अपील किया।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के बच्चों ने रंगोली बनाकर और अध्यापकों व सहपाठियों को शुभकामना देकर विद्यालय में अपनी दीवाली मनायी।
इस दौरान आशाराम यादव, सविता शुक्ला, साधना श्रीवास्तवा, आशा शुक्ला, सुनील यादव, धनन्जय पाठक, विश्वनाथ, दीपेन्द्र सिंह, पीताम्बर यादव, संत प्रसाद निषाद, अशोक मिश्र, रामकिशोर, सुमेरु गिरि, प्रदीप मौर्य, बालगोविन्द यादव आदि अध्यापक व छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।