सिद्धार्थनगर:बढ़नी ब्लाक के औदही कलां में सैकड़ों वर्ष पुरानी ऐतिहासिक रामलीला के तीसरे दिन मेला मैदान में दिन में ही दर्शकों के समक्ष सीता-खोज, अक्षय कुमार वध, लक्षमण मूर्छा, मेघनाद वध, कुम्भकरण वध से रावण वध तक दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इसके पहले दूसरे दिन ताड़का वध,अहिल्या उद्धार, सीता-स्वयंवर, धनुषभंग, रामविवाह, राम वनवास, सीता-वरण आदि का सजीव मंचन गांव के ही कलाकारों के द्वारा दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र हमारे लिए प्रेरणादायक है। भगवान श्रीराम ने समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों के सहयोग से हो रही औदही कलां की ऐतिहासिक रामलीला केवल जनपद के ही लिए नहीं अपितु देश के लिए एक मिशाल है।
इस दौरान प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्रीरामलीला समिति औदही कलां के अध्यक्ष गंगाराम तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि मयंक शुक्ल, कोषाध्यक्ष शहंशाह आलम, शिवचंद भारती, विजय सिंह चौधरी, अतीकुर्रहमान, शिवपूजन, रामनिरंजन, राममनोहर, विनय शुक्ल, रामकुमार गुप्ता, संदीप वरुण, कौशल गुप्ता, श्रवण तिवारी, रमेश गुप्ता, रामटहल, कलाम आदि मौजूद थे।