सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरी उर्फ़ झुंगहवा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानो को लाभ दिलाने के नाम पर अवैध रूप से धन उगाही के मामले में लेखपाल के विरुद्ध आरोप पत्र 22 सितम्बर को ही जारी कर दिया गया था लेकिन महीने भर बाद भी नहीं कार्यवाई नहीं हुई।
सुचना के अनुसार खैरी उर्फ़ झुंगहवा के लोगों ने तहसील दिवस व् मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर गाँव के लेखपाल धर्मवीर के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानो को लाभ दिलाने के नाम अवैध रूप से धन उगाही का आरोप लगाया था.
ग्रामीणों के शिकायत के बाद बीते २२ सितंबर को नायब तहसीलदार अवधेश कुमार मामले की जांच करने झुंगहवा गाँव पहुंचे। गाँव के किसान धुर्व कुमार, हरीशचंद्र, श्रीपाल, जैसरम आदि किसानों ने नायब तहसीलदार को बताया कि लेखपाल द्वारा गाँव के गरीब किसानो से प्रति फॉर्म 100 -100 रूपये की वसूली की गई है.
जांच के बाद नायब तसहीलदार ने लेखपाल के खिलाफ किए गए शिकायत को सही पाया है. नायब तसीलदार के रिपोर्ट में लेखपाल आरोप साबित हुए हैं.
आरोप सही पाए जाने के बावजूद लेखपाल पर अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई हैं. जबकि 22 सितंबर को नायब तहसीलदार ने अपने रिपोर्ट में बताया था कि लेखपाल ने किसानो से अवैध रूप से धन उगाही की है.
आरोप पत्र में यह कहा गया है कि लेखपाल के खिलाफ की गई शिकायत सही है. लेखपाल के विरुद्ध आवशयक कार्यवाई की जा रही है.
लेखपाल पर कार्यवाई ना होने पर शिकायतकर्ता धुर्व कुमार व अन्य ग्रामीण पुनः तहसील दिवस में पहुंचे। वहां एसडीएम ने शिकायत सुनने के बाद कहा कि खैरी उर्फ झुंगहवा के लेखपाल के विरूद्ध आरोप पत्र जारी कर दिया गया है जल्द ही कार्यवाई की जाएगी। लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शिकायतकर्ता धुर्व कुमार ने बताया कि अगर जल्द ही लेखपाल पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे।