सिद्धार्थनगर:जिले में लम्बे समय से गैर हाजिर चल रहे डॉक्टर बर्खास्त हो सकते हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी की मंडलीय समीक्षा बैठक में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों को हटाने का फरमान जारी होने के बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है।
जिले में ऐसे 19 डॉक्टर हैं जो लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे हैं इनकी सरकारी सेवा से बर्खास्त भी हो सकती है।
ये डॉक्टर पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार हैं गैरहाज़िर. बर्खास्तगी के बाद जिले को इतने ही नए डॉक्टर मिल जाएंगे
1-यह डॉक्टर चल रहे हैं गैरहाजिर
2-डॉक्टर सुशील कुमार न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरहना
3-डॉक्टर ज्योत्सना ओझा सीएचसी शोहरतगढ़
4-डॉक्टर सविता गुप्ता सीएचसी इटवा
5-डॉ वीके यादव न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कठेला
6-डॉ रमेश चंद्र सीएचसी बसंतपुर
7-डॉ रजनीश चौधरी न्यू पीएचसी चेतिया
8-डॉक्टर पारूल वर्मा सीएचसी खेसरहा
9-डॉक्टर नवीन चंद्र चौधरी न्यू पीएचसी टिकुर
10-डॉ आनंद सिंह पीएचसी नौगढ़
11-डॉ प्रवीण आनंद न्यू पीएचसी अलीदापुर
12-डॉ नेहा सिंह न्यू पीएचसी मोहन कोला
13-डॉक्टर अंकित कुमार श्रीवास्तव न्यू पीएचसी अकरहरा
14-डॉ संजय कुमार शाही न्यू पीएचसी भूतहवा
15-डॉ आकांक्षा दुबे सीएचसी सिरसिया
16-डॉक्टर मोहम्मद जमाल आजाद न्यू सीएचसी सोहना
17-डॉ निहारिका सीएचसी मिठवल
18-डॉ अभिषेक न्यू पीएचसी मिठवल
19-डॉ नेहा सिंह न्यू पीएचसी बढ़नी चाफ
20-डॉ नवीन कुमार चौधरी न्यू पीएचसी देई पार शामिल हैं।
लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डाक्टरों के पते पर नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नोटिस भेजने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी