अल्ताफ चौधरी सिद्धार्थनगर:मटियार भुतहवा के लापता अकबर अली के साथ में रहे स्नेही कुमार के बारे में मिलने की सूचना सूत्रों से प्राप्त होने की पुष्टि हुई है।
आपको बता दें पिछले 4 दिनों से लापता अकबर अली साथ में रहे स्नेही कुमार का घर और गांव वालों के स्थानीय लोगों मैं ढूंढने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर गुमशुदा का पोस्टर शेयर कर रहे थे।
सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह सिद्धार्थ नगर से सटे नेपाल क्षेत्र मैं मौजूद हैं और सकुशल हैं नेपाल में होने के कारण उनका मोबाइल नंबर नहीं लग रहा था इसलिए घरवालों के साथ-साथ जान पहचान के लोगों में बेचैनी थी लोग दोनों लोगों की मिलने की इधर से प्रार्थना कर रहे थे।