इसरार अहमद मिश्रौलिया सिद्धार्थनगर
मिश्रौलिया थाना परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई।इसमें उपजिलाधिकारी इटवा त्रिभुवन कुमार ने दोनों समुदायो के त्यौहारो में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का आदेश है जहाँ गणेश की मूर्तियां व ताजिया रखी जायेगी वहॉ साफ़ सफाई की भी समुचित व्यवस्था कराया जाएगा।
साथ ही ताजिया की ऊँचाई सामान्य रखने के निर्देश दिए ताकि बिजली के तारो से कोई हादसा न होने पाये।
थानाध्यक्ष अलोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि त्यौहारो पर किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि आपसी भाई चारा के माहौल में आप सभी लोग त्यौहार मनाये। कही भी आप लोगों को लगे कि पुलिस की जरूरत है तो तत्काल मेरे व अधिकारियो के मोबाइल पर सूचित करे।
इस दौरान उपनिरीक्षक रमेश यादव, सुनील यादव, प्रतीक राय शर्मा, लवकुश निषाद, अलीम, गुलाम, अतिकुर्रहमान, मलखान यादव, सुभाष गुप्ता, लाल जी यादव, आशीष, भोला यादव, कृष्णा आदि लोग मौजूद रहे।
विशेषकर लोगों से अपील की गई थी छतों पर कोई पत्थर या ईट इकट्ठा न करें जुलूस में किसी शस्त्र का प्रदर्शन ना करें डीजे निर्धारित वालों में ही बजाएं वाह रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कोई भी स्पीकर का प्रयोग ना करें। रास्तों की सारी मीट मांस की दुकानें मंदिर और मस्जिद के आसपास कोई मीट मांस की दुकानें ना रखें।