सिद्धार्थनगर।अपने ईमानदार छवि व जनता की समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान करने के नाते क्षेत्र में लोकप्रिय तहसीलदार राजेश अग्रवाल रविवार अवकाश के दिन भी जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनी।
22 सितम्बर रविवार अवकाश का दिन था और शोहरतगढ के तहसीलदार राजेश अग्रवाल प्राथमिक विद्यालय महदेवा मिश्र के जमीन विवाद का निस्तारण कर रहें थे। छुट्टी के दिन विवाद सुलझाकर तहसीलदार ने एक बार आम जनता का दिल जीत लिया है।
तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल अपने राजस्व टीम निरीक्षक अजीज अहमद, अंकित अग्रवाल लेखपाल श्रवण कुमार शुक्ल, रामकुमार त्रिपाठी तथा अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।
अक्सर अपने कामों को लेकर चर्चा में रहने वाले तहसीलदार राजेश अग्रवाल रविवार को भी काम पर रहते हैं कभी कभी तो वह रात के बारह बजे तक अपने टीम के साथ काम करते रहते हैं।