सिद्धार्थनगर:उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में लेखपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर पलीता लगाने में जुटे हैं। दरअसल यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत किसानों को 6 हजार वार्षिक देने की योजना में लेखपाल पर अवैध वसूली का आरोप लगा है।
शोहरतगढ तहसील क्षेत्र के खैरी उर्फ झुंगहवा गांव के ग्रामीणों ने बीते तीन सितम्बर को तहसील दिवस व मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर गांव के लेखपाल धर्मवीर सिंह पर आरोप लगाया था कि लेखपाल ने गांव के सैकड़ों किसानों से किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली किया है।
ग्रामीणों के मुताबिक हल्का लेखपाल धर्मवीर सिंह के द्वारा गांव के सैकड़ों किसानों से किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए प्रति फॉर्म सौ सौ रुपए वसूला गया है बावजूद इसके गांव के लोगों को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल सका।
इसी मामले के जांच के लिए रविवार को शोहरतगढ तहसील के नायब तहसीलदार ने गांव पहुंचकर लेखपाल के विरूद्ध किए गए शिकायत की जांच की।
मौके पर मौजूद गांव के सैकड़ों किसानों ने नायब तहसीलदार को बताया और लिखित में दिया की गांव के लेखपाल ने सैकड़ों किसानों से प्रति व्यक्ति सौ सौ रुपए अवैध रूप से वसूलें हैं।
ग्रामीण ध्रुवपाल, पुजारी, किशोर, कामता, राम गुलाम, किशोर भगत, फूलमती, अनारा, दुरपाती, जुगुरा, राम सुभाष, डल्लू, किताबुनिशा, सोमई, चिंगुद, रामसेवक, शीतल, जूगुरा आदि किसानों ने धन उगाही करने वाले लेखपाल के विरूद्ध कार्यावाई करने की मांग की है।