इसरार अहमद
सिद्धार्थनगर:मिश्रौलिया थाना अंतर्गत होरिलापुर बासी मार्ग के रतनपुर चौराहे पर ट्रक और साइकिल में हुई भीषण टक्कर के बाद साईकिल सवार वृद्ध की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मृतक जोगिया थाना क्षेत्र के सूपा राजा के बकुआल गांव के निवासी हरिराम यादव पुत्र दयाल यादव शोहरतगढ़ से अपनी लड़की से मिलकर आ रहे थे।
वह रतनपुर तिराहे पर पहुंचे ही थे कि जिग्निहवा की तरफ से आ रही गिट्टी लदी UP51 AT4795 ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस के मुताबिक अभियोग पंजीकृत का आवश्यक कार्रवाई की जा रही है शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष थी।
ट्रक ड्राइवर व गाड़ी को मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।