सिद्धार्थनगर:विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायतों में कार्य करने वाले ग्राम रोजगार सेवकों ने उपजिलाधिकारी अनिल कुमार को ज्ञापन देकर बीएलओ का कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
ग्राम रोजगार सवकों के मुताबिक आयुक्त ग्राम विकास विभाग से शासनादेश जारी किया गया है कि ग्राम रोजगार सेवकों को प्रतिवर्ष तीन हज़ार मानव दिवस सृजित करना है यदि मानव दिवस सृजित नहीं किया गया तो मानदेय रोक दिया जाएगा।
ऐसे में यदि ग्राम रोजगार सेवक बीएलओ व ग्राम पंचायत का अन्य कार्य करेंगे तो तीन हज़ार मानव दिवस पूरा करने में कठिनाई उत्पन्न होगा इसलिए हम सभी बीएलओ के कार्य का बहिष्कार कर रहें हैं।
ग्राम रोजगार सेवक वर्षों से बहुत ही कम मानदेय पर कार्य करते हैं। ऐसे में यदि इनका मानदेय रोका गया तो इनके सामने समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगी।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अमित पाठक, महेश, जिला प्रवक्ता अब्दुल सबूर, आंनद प्रकाश त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, विजय बहादुर, आशाराम, अमित श्रीवस्तव, धर्मेन्द्र आदि लोगों ने उपजिलाधिकारी अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपा।