सिद्धार्थनगर एसएसबी 50वीं वाहिनी के महादेव बुजुर्ग बीओपी के जवानों ने अवैध तरीके से डीसीएम वाहन द्वारा नेपाल से भारत की तरफ लायी जा रही 116 बैग काली मिर्च व 33 बोरा छुहारा मय तीन व्यक्तियों के साथ पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी 50वीं वाहिनी के महादेव बुजुर्ग बीओपी के जवानों ने निरीक्षक बजरंग लाल वर्मा के नेतृत्व में जांच के दौरान नेपाल से संदिग्ध रुप से आ रही डीसीएम वाहन को रोककर तलाशी लिया तो उसमें अवैध रुप से रखा 116 बैग काली मिर्च व 33 बोरा छुहारा बरामद हुआ।
जिसकी कीमत लगभग 35,43100 रुपये आंका गया। इस दौरान एसएसबी के जवानों ने तीन व्यक्तियों को भी पकड़ा।
पकड़े गये तीनों व्यक्तियों के नाम राजेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र शालीग्राम गुप्ता निवासी सिरसवा थाना कृष्णानगर नेपाल, विशाल चौधरी पुत्र अशोक कुमार चौधरी निवासी कृष्णानगर नेपाल व लालजी मिश्र पुत्र रामरक्षा मिश्र निवासी मधवापुर थाना शोहरतगढ़ है।
एसएसबी ने बरामद सामान को कस्टम के सुपुर्द कर पकड़े गये व्यक्तियों को ढ़ेबरुआ पुलिस को सौंप दिया। एसएसबी की टीम में सहायक उपनिरीक्षक आनन्द सिंह, विजय कुमार गुप्ता, शोभित कुमार शुक्ल, मोहसिन आलम, संदीप कुमार व दमेन्द्र सिंह थे।