सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बसन्तपुर गांव में बीते 19 सितम्बर को पुलिस से मुखबिरी के शक में तस्करों ने दो युवकों के साथ मारपीट किया था।
इसी मामले को लेकर हियुवा के प्रदेश प्रभारी व डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही व भाजपा जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी पीड़ित परिवार से मिलने सोमवार को गांव पहुंचे।
गत 19 सितम्बर को तस्करी के मामले में लगातार दो दिन पकड़े जाने पर बसन्तपुर गांव के तुफैल, मंजूर हुसैन, कलाम, फजलू, नूर आलम, छोटकू व इम्तियाजने पुलिस की मुखबिरी के शक में दो युवकों नियाज पुत्र अकबाल व जितेन्द्र चौधरी पुत्र दिनेश के साथ मारपीट किया और जितेन्द्र के घर में रखे मोबाइल व नगदी भी उठा ले गए।
विधायक राघवेन्द्र सिंह ने पीड़ित जितेन्द्र व उसकी मां से पूरी घटना की जानकारी ली और पुलिस अधीक्षक से मोबाइल के माध्यम से बात करके आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग किया और तस्करों को संरक्षण दे रहे शोहरतगढ़ थाने के एक एसआई व एक कांस्टेबल के विरुद्ध कार्यवाई करने के लिए कहा।
प्रदेश प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को एकजुट होकर तस्करी का विरोध करना चाहिए। अगर पुलिस कार्यवाई नहीं करती है तो इसकी सूचना ग्रामीण मुझे दें।
सूत्रों के मुताबिक बसन्तपुर तस्करी के मामले में काफी समय से प्रसिद्ध रहा है।
इस मौके पर भनवापुर के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, विश्व हिन्दु महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेम नरायन दूबे, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह व लालजी शुक्ल, सोमनाथ मौर्य, रिषभ सिंह, अजय मिश्र, लवकुश गौड़, अरविन्द यादव, रामवेद शर्मा, राहुल चौधरी आदि भी थे।
इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ राकेश कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले सातों आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।