सिद्धार्थनगर:शनिवार को शोहरतगढ तहसीलदार राजेश अग्रवाल द्वारा अपनी राजस्व टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय ढेबरुआ का निरीक्षण किया।
मौके पर प्रधानाध्यापक निसार अहमद, सहायक अध्यापक अनुपम, दीपिका, प्रियांका गुप्ता तथा शिक्षामित्र आशुतोष, आंशु चौधरी उपस्थित मिले।
पंजीकृत 253 छात्रों की तुलना में 213 छात्र उपस्थित थे, मध्याह्न भोजन सब्जी चावल बना हुआ था जिसकी गुणवत्ता अच्छी थी।
प्रधानाध्यपक ने तहसीलदार राजेश अग्रवाल को बताया कि विद्यालय में जूता मोजा, ड्रेस, बैग तथा पुस्तके बट चुकी है। बच्चो ने बताया कि प्रतिदिन प्राथना होती है। वर्ग 3 की छात्रा सुंदरी ने प्राथना सुनाई तो अन्य छात्र आकाश ने राष्ट्र गान सुनाया।
जब तहसीलदार ने प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मा मुख्य मंत्री जी का नाम पूछने पर समस्त बच्चो ने सही नाम बताया। बच्चो के ज्ञान का स्तर, शिक्षकों की मेहनत वा लगन, बच्चो की भरपूर उपस्थिति, विद्यालय प्रांगण की साफ़ सफाई, प्रांगण में वृक्षों की हरियाली देखकर तहसीलदार शोहरतगढ ने समस्त शिक्षकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
तथा कहा कि समस्त विद्यालयों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। जाते समय विद्यालय प्रांगण में पुरानी जर्जर ट्रक खड़ी देखकर तहसीलदार ने पूछा तो अध्यापकों ने बताया कि यह थाने की ट्रक है, कई बार SHO साहेब से कहा गया, लेकिन हटा नहीं रहे है, एक बच्चा भी घायल हो चुका है।
तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने तत्काल SHO ढेबरुआ को ट्रक थाने में खड़ी करने का निर्देश दिया।