सिद्धार्थनगर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दस दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट के तहत बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में विद्यार्थियों को उनके अधिकार के प्रति जागरुक किया।
विद्यालय की छात्रा ममता गुप्ता को विद्यालय यूनिट का अध्यक्ष व शिवबचन यादव को मंत्री नियुक्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहत दस दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट का आयोजन हुआ।
एवीबीपी के प्रांत मीडिया प्रभारी शिवशक्ति शर्मा ने कहा कि एवीबीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।ज्ञान-शील-एकता के ध्येय वाक्य को ध्यान में रखकर विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता पढ़ाई के साथ-साथ देश व समाज के लिए कार्य करता है।
प्रधानाचार्य रवि शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने आसपास के बच्चों को भी शिक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ एवीबीपी के पदाधिकारियों ने सेल्फी लिया। इस मौके पर निशा यादव, रंजना मौर्या, सुषमा यादव, रागिनी यादव, अंशू अग्रहरि, सुमन अग्रहरि, शालिनी शुक्ला, पिंकी चौधरी, प्रिंस कुमार, आकाश पांडेय, राहुल चौहान, यशवंत सिंह, महेश त्रिपाठी आदि मौजूद थे।