नई दिल्ली: NDTV को साल 2019 के लिए भारत के सबसे भरोसेमंद चैनल का सम्मान मिला है. अमेरिका की कंपनी IBC ने साल 2019 के लिए एनडीटीवी को सबसे भरोसेमंद चैनल का सम्मान दिया है।
यह सम्मान अमेरिका की कंपनी इंटरनेशनल ब्रांड कंसलटिंग कॉर्पोरेशन यानी IBC की ओर से मिला है. यह सम्मान IBC की ओर से गहन रिसर्च के बाद दिया जाता है. इसमें किसी कंपनी के मार्केट शेयर, नवोन्मेष, कार्यस्थल का माहौल, लीडरशिप, बिजनेस एथिक्स, गर्वेनेंस, कारपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी और छवि को देखा जाता है.