सिद्धार्थनगर -भारतीय अभियान के सौजन्य से बढ़नी ब्लाक के खजुरिया शर्की, सिसवा उर्फ शिवभारी, रेकहट में सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ही ऐतिहासिक कार्य कर सकते हैं।प्र जी एक दृढ़ निश्चयी नेता हैं। वह देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए कोई बड़ा निर्णय लेने में नहीं हिचकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी ने अनुच्छेद 370 व 35 ए को समाप्त किया है तो उसमें सिद्धार्थनगर का भी एक सशक्त हस्ताक्षर है।
उन्होंने कहा कि अब कोई ऐसा परिवार नहीं होगा जिसके सिर के ऊपर छत नहीं होगा। उन्होंने मौजूद लोगों से भाजपा का सदस्य बनने की अपील भी किया।
कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा साधना चौधरी ने भी संबोधित किया।
अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ पाठक व संचालन सीमा जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश धर दूबे ने किया।
इस मौके पर प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य राजेश पाठक, ग्राम प्रधान रमेश चमार, दलसिंगार दूबे, केपी सिंह, गिरजेश मिश्र, सूर्यप्रकाश पाण्डेय, देवेन्द्र पाल, श्याम सुंदर चौधरी, प्रताप नरायन चौधरी, योगेन्द्र तिवारी, दिनेश सिंह, राजू मौर्य, चन्द्रबली यादव, मुन्नू यादव आदि मौजूद थे।