सिद्धार्थनगर विकास क्षेत्र बढ़नी के अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय परसा स्टेशन में 189 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस वितरित किया गया।
खंड शिक्षाधिकारी अभिमन्यु ने कहा कि शासन सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस वितरित कर रहा है।बेसिक शिक्षा विभाग छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है।
इस मौके पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान रामचंद्र शुक्ल,प्रधानाध्यापक देवेन्द्र यादव,सहायक अध्यापक नेहा खरे, श्वेता पांडेय, सुनीता सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद, डा.अमित शर्मा, ओंकार शुक्ल, महेश प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।