सिद्धार्थनगर:सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी के महादेव बुजुर्ग बीओपी के जवानों और ढ़ेबरुआ पुलिस ने स्वतन्त्रता दिवस व रक्षाबंधन के मद्देनजर ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे पर फ्लैग मार्च किया.
स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन के मद्देनजर लोगों में सुरक्षा की भावना को जागृत किया। एसएसबी के जवानों का नेतृत्व कमांडर सहायक निरीक्षक बादल बवाली व ढ़ेबरुआ पुलिस का नेतृत्व एसआई अशोक कुमार पाल ने किया।
इस दौरान पुलिस के रविन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र यादव व एसएसबी के शोभित कुमार शुक्ल, पवन यादव, अशोक गिरी, धर्मेन्द्र,लिप्पू शाहू, मारी मुत्त आदि मौजूद थे।