सिद्धार्थनगर: बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रांगण में पुरवाई लोक कला समिति के द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम, वृक्षारोपण व स्कूल चलो अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान जनपद के प्रसिद्ध लोकगीत गायक अनिरुद्ध मौर्य ने विभिन्न लोकगीतों को गाकर बच्चों को संचारी रोगों,स्वच्छता के जागरुक किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य रवि शुक्ल ने कहा कि स्वच्छता से ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। गंदगी से हम कई प्रकार की जानलेवा बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। हमें शौचालय का प्रयोग करना चाहिए। अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए स्वयं के अलावा अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें।
इस मौके पर आशाराम यादव, सविता शुक्ला, दीपेन्द्र सिंह, धनन्जय पाठक, रामनरेश, पीताम्बर यादव, आशा शुक्ला, साधना श्रीवास्तव, सुनील यादव, विश्वनाथ, रामकिशोर, सुमेरु गिरी, प्रदीप मौर्य आदि अध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।