सिद्धार्थनगर एसएसबी 50 वीं वाहिनी के बढ़नी बीओपी के जवानों व बढ़नी पुलिस चौकी के जवानों ने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा पर जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से 1260 सीसी नेपाली शराब बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी 50 वीं वाहिनी के बढ़नी बीओपी के जवानों ने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा पर घरुवार गांव के पास पिलर संख्या 569 के निकट जांच के दौरान संदेह के आधार पर नेपाल से आ रही बाइक को रोका।
जांच के दौरान बाइक सवार के पास से 1260 सीसी नेपाली शराब बरामद किया है। पकड़े गये व्यक्ति का नाम हरिश्चन्द्र पुत्र मंगरे निवासी ग्राम घरुवार थाना ढ़ेबरुआ है।
एसएसबी व पुलिस ने बरामद शराब, बाइक व व्यक्ति को ढ़ेबरुआ पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पकड़े गये व्यक्ति को खिलाफ 163/19 धारा 60/63 मादक पदार्थ रोक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।