सिद्धार्थनगर परसा। गोरखपुर-गोण्डा रेलखण्ड पर औदही कलाँ में बन रहे रेलवे अंडरपास से पश्चिम तरफ सौ मीटर की दूरी पर शनिवार की देररात गोरखपुर जा रही 15070 बादशाहनगर-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की ठोकर लगने से लगभग 35 वर्षीया अज्ञात अर्द्धविक्षिप्त महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना मिलने पर ढ़ेबरुआ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पीएम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में ढ़ेबरुआ के प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि लाश को पीएम के लिए भेज दिया है।लाश की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है।