सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के लोहटी ग्राम पंचायत के बनचौरा टोले के सीवान में पोखरे में एक अज्ञात युवती की लाश चरवाहों ने रविवार की सुबह देखा।
अज्ञात लाश को देखकर क्षेत्र में तमाम प्रकार की चर्चाएं शुरु हो गयी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के लोहटी ग्रामसभा के बनचौरा टोले के सीवान में स्थित एक पोखरे में अज्ञात युवती की लाश मिला है।
रविवार दोपहर को चरवाहों ने पोखरे में तैरती लाश को देखा। चरवाहों के शोर मचाने पर भीड़ जुटने लगी।ग्रामीणों ने डायल 100 पर फोन करके सूचना दिया।
उक्त पोखरा बसन्तपुर गांव के प्रधान पारस चौधरी का है।ला नेपाली युवती का लग रहा है। बताते चलें बनचौरा का यह पोखरा नेपाल सीमा के नजदीक है।
शोहरतगढ़ के प्रभारी थानाध्यक्ष हौसिला प्रसाद यादव मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और पुलिस ने पंचनामा बनवाकर लाश को पीएम के लिए भेज दिया है।