सिद्धार्थनगर:ढे़बरुआ थाना क्षेत्र के बैरिया खालसा का रहने वाला 40 वर्षीय व्यक्ति शुक्रवार को भैंस चराते समय बूढ़ी राप्ती नदी में बह गया। शनिवार शाम तक परिजन व ग्रामीण तलाश करते रहे परन्तु उसका कुछ पता नहीं चला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढे़बरुआ थानाक्षेत्र के बैरिया खालसा का रहने वाले 40 वर्षीय सुकई उर्फ गहलू पुत्र भगत शुक्रवार से ही लापता हैं।
शुक्रवार को वह गांव के पास ही बूढ़ी राप्ती नदी के पास भैंस चराने गये थे।परिजन व ग्रामीण नदी के किनारे के गांवों में उसे खोज रहे हैं परन्तु शनिवार शाम तक कुछ पता नहीं चला।
परिजनों के मुताबिक सुकई बलराम जनपद के भाभर क्षेत्र का रहने वाला है और लगभग पांच वर्ष पूर्व परिवार सहित बैरिया खालसा आकर भैंस पालन करके दूध बेचने का काम करने लगा।सुकई अविवाहित है और चार भाईयों में दूसरे नम्बर का है।
इस संबंध में ढ़ेबरुआ के प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह का कहना है कि सूचना नहीं है।