सिद्धार्थनगर:हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा हिन्दू जनचेतना का कार्यक्रम "भगवा यात्रा" का आयोजन 13 अगस्त को होना सुनिश्चित है।
भगवा यात्रा कार्यक्रम के तैयारियों के मद्देनजर आवश्यक बैठक सोमवार को कठेला चौराहा पर सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए हियुवा के देवी पाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने कहा कि हिन्दू समाज में चेतना जगाने के लिए पल्टा देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर भगवा यात्रा 13 अगस्त को शोहरतगढ़, बानगंगा, परसा, सिसवा, तुलसियापुर, कठेला समय माता मंदिर, जिगिना धाम होते हुए बढ़नी में समाप्त होगी।
उन्होंने सभी से इस यात्रा में शामिल होकर भगवा यात्रा को सफल बनाने की अपील किया।
इस मौके पर सुग्रीम चौधरी ,विष्णु देव तिवारी, श्यामसुंदर चौहान, संतोष पासवान, घनश्याम चौरसिया, राहुल सोनी, ओमप्रकाश अग्रहरि, श्यामू गुप्ता, जवाहर लाल यादव, मनोज अग्रहरि, राजेंद्र गुप्ता, अनंत कुमार, विवेक श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, राकेश यादव, राजेश चौरसिया, प्रदीप अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, अशोक पासवान आदि मौजूद थे।