सिद्धार्थनगर:नेशनल हाईवे के किनारे ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के पिकौरा-मदरहिया के बीच घोरही नदी में लगभग पचास वर्षीय व्यक्ति की लावारिस लाश मिला है। लाश कहीं से बह कर के आयी हुई प्रतीत हो रही है।
पुलिस ने पंचनामा बनवाकर लाश को पीएम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के किनारे ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के पिकौरा-मदरहिया के बीच घोरही नदी में लगभग पचास वर्षीय व्यक्ति की लावारिस लाश मिला है।लाश कहीं से बह कर के आयी हुई प्रतीत हो रही है।
पशु चरवाहे रविवार को जब पशु चराने के लिए नदी किनारे गये तो उन्होंने उस लाश को देखा।
उन्होंने ढ़ेबरुआ पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची
पुलिस ने पंचनामा बनवाकर लाश को पीएम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि लाश बहकर आयी है।पीएम के लिए भेजा गया है।