सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के खड़कुईयां गांव के पास रेलवे लाइन पर 75002 गोंडा- गोरखपुर डेमो ट्रेन की चपेट में आने से 38 वर्षीय शिवपूजन यादव की मौत हो गयी।
मृतक की पहचान शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के गोल्हौरा निवासी शिवपूजन यादव पुत्र रामशंकर यादव उम्र 38 वर्ष के रुप में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक अपनी भैंसों के रेलवे लाइन के किनारे चरा रहा था तभी ट्रेन आ गयी और भैंसे इधर-उधर भांगने लगी। भैंसों को बचाने के चक्कर में शिवपूजन यादव ट्रेन की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गयी।
लोगों ने पुलिस और घरवालों को सूचना दिया। पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार मृतक की दो पुत्री और दो पुत्र हैं।
इस संबंध में शोहरतगढ़ एसएचओ अवधेश राज सिंह ने कहा कि लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है।