सिद्धार्थनगर:आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ढ़ेबरूआ थाना परिसर में शांति-कमेटी की बैठक आयोजित किया गया।
इस मौके पर प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि शांतिपूर्वक चुनाव को निपटवाना सबकी जिम्मेदारी है। चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जायेगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जिम्मेदारी है कि मतदान स्थलों पर कोई भी समस्या हो उसे अवगत कराया जायेगा।
इस मौके पर बढ़नी पुलिस चौकी प्रभारी रामप्रकाश चन्द, कठेला इन्चार्ज राजकुमार, अशोक पाल, शिवदास, राजेश कुमार, उपेन्द्र सिंह, दिनेश राजभर, दिनेश तिवारी, आदर्श श्रीवास्तव, संजीत श्रीवास्तव, सतेन्द्र चतुर्वेदी, रामभजन यादव, राम आधार, राममूर्त यादव, मेहताब आलम, रमेश चमार, अलाउद्दीन खान आदि लोग मौजूद थे।


