सिद्धार्थनगर:आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को रहमानिया पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा खैरी उर्फ झूँगाहवा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। स्कूल के बच्चें बैनर व तख्तियां आदि लेकर रैली में शामिल हुए।
इस दौरान स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के संबंधित 'वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। जो विकास का काम करेंगें, वोट उसी के नाम करेंगे। न जाती पे न धर्म पे बटन दबेगा कर्म पे। जो बाटे दारू, साड़ी, नोट, उसको कभी ना देंगे वोट आदि नारों के साथ लोगों को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया।
रैली के माध्यम से स्कूली बच्चें व अध्यापकों ने ग्रामीणों से अपील किया कि लोकतंत्र के हित में वोट करें। किसी लोभ लालच में वोट नहीं देने की अपील किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक मसूद आलम ने 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव वोट जरूर डालने का आह्वान किया।
इस मौके पर अध्यापक सद्दाम हुसैन, अध्यापिका मालती देवी, प्रीति कुमारी, ग्राम रोजगार सेवक विजय बहादुर, संतोष कुमार, आसिफ मसूद, संदीप साहनी आदि लोग मौजूद रहे।


