लोकसभा चुनाव में यदि आपने वोट नहीं दिया तो आपका ही करोड़ो रुपए बर्बाद हो जाएगा। इस बार के आम चुनाव मे एक वोटर पर 12 रुपए का खर्च आएगा।
ऐसे में यदि 40 प्रतिशत वोटरों ने वोट नही दिया तो 1 करोड़ 63 लाख रुपए बर्बाद हो जाएंगे।
दरअसल मतदान कर्मचारी को मानदेय से लेकर वाहन, प्रचार और मतदान में प्रयोग किए जाने वाली सामग्रियों का ख़र्च करोड़ों में है।
महज गोरखपुर में ही दो लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने के लिए चार करोड़ रुपए बजट चुनाव आयोग से मिला है।
ऐसे में यहाँ के कुल 34 लाख वोटरों की बात करें तो एक वोटर पर कुल 12 रुपए का खर्च आएगा। इसमें सभी प्रकार के खर्च शामिल हैं।
पिछले चूनावों की बात करें तो अब तक अधिकतर 66 फीसदी ही मतदान हुआ है ऐसे में जरुरी है कि अधिक से अधिक मतदान करें।
एक वोटर पर ख़र्च
स्टेशनरी 3 रुपये
प्रचार प्रसार 4 रुपये
स्टाफ खर्च 3 रुपये
वाहन खर्च 2 रुपये
कुल 12 रुपये