सिद्धार्थनगर:बढ़नी ब्लाक के पथरदेईया में बरसाती यादव इण्टरमीडिएट कालेज में रविवार को आठवां वार्षिकोत्सव एवं शिशु शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान विभिन्न मनमोहक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है।बस आवश्यकता है इनकी प्रतिभाओं को निखारने की।
उन्होंने कहा कि इस पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के विद्यालय पिछड़े क्षेत्र के लिए वरदान है। भविष्य में उनसे विद्यालय के विकास में जो भी सहयोग हो सकेगा वह करेंगे।
इस मौके पर बच्चों ने सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना "वीणावाली तू कर दे कृपा"प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद "आओ मिलकर कदम ,बढ़ायें,देशको स्वच्छ बनायें",एकांकी "प्रताप प्रतिज्ञा", रास गीत "कान्हा अब तो आना, गोकुल की गलियों में", बसन्ती गीत "सुरभि महक रही है फिजाओं में", नेपाली गीत "रात की काली धरमा", हास्य प्रहसन "इंटरब्यू" व "बाबागिरी", कव्वाली "सोचले पाक वरना एक दिन तू पछतायेगा", बालगीत "स्वर्ग से सुंदर", एकांकी " बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के अतिरिक्त पंजाबी,मारवाड़ी व मांझी गीत भी प्रस्तुत किया।
अंत में विद्यालय के प्रबंधक राममूरत यादव ने आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।संचालन जुग्गीराम राही ने किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य निरंकार सिंह, व्यवस्थापक रामसूरत यादव, प्रधानाचार्य रेनू यादव, जयप्रकाश विश्वकर्मा, जितेन्द्र तिवारी, हीरालाल यादव, बेचन यादव, अनिल अग्रहरि, शशि आनन्द शुक्ल, बबलू यादव, राजू मौर्य, सगीर चौधरी आदि लोग मौजूद थे।

