सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ क्षेत्र के खैरी उर्फ झूँगाहवा गांव के लोगों ने जिलाधिकारी कुणाल सिलकू को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण सड़क की दिशा बदलने की मांग की है।
बुधवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य में कई परिवार के लोग बेघर हो जाएंगे ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण और चौड़ीकरण कार्य की दिशा बदल कर कराए जाने की मांग की है।
पूर्व प्रधान राधेश्याम चौधरी के साथ कमर आलम, अली रजा, रामगुलाम, अकबाल आदि ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को दिए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि खैरी उर्फ झूँगाहवा गांव के अंदर से तुलसियापुर बजराभारी मार्ग का चौड़ीकरण कराया जा रहा है झूँगाहवा के टोला में सड़क चौड़ीकरण के दौरान 60 गरीब किसानों का मकान ध्वस्त करना पड़ेगा।
बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे होने के कारण गांव के लोग कहीं और भी घर नहीं बना सकेंगे। ऐसे में ग्रामीणों को परेशान होना पड़ेगा ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क को ग्रामीण नक्शे में भी नहीं दिखाया गया है।
ऐसे में निर्माण से गरीब ग्रामीण बेघर हो जाएंगे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि बजराभारी मार्ग को मटियार के प्राथमिक विद्यालय व माता मंदिर से पूरब मार्ग से मिलाए जाने पर कोई नुकसान नहीं होगा ना ही ग्रामीणों का मकान ध्वस्त करना पड़ेगा।