लखनऊ:डुमरियागंज लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवारी को लेकर कई तरह की खबरें चल रहीं हैं। शुक्रवार को अचानक सोशल मीडिया पर एक खबर फैल गई। जिसके मुताबिक काँग्रेस ने डुमरियागंज लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
अभी तक की खबरों के मुताबिक डुमरियागंज सीट से काँग्रेस ब्राह्मण या ओबीसी उम्मीदवार की तलाश में है। जिसमे दो नाम जिप्पी तिवारी व रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। दोनों नेताओ के समर्थक अपने नेता का टिकट फाइनल मान रहें हैं।
सोशल मीडिया पर हर रोज अलग अलग दावेदारों का टिकट फाइनल कराया जा रहा है। लेकिन शुक्रवार को एक खबर तेजी से फैलने लगी जिसमे डुमरियागंज से पूर्व सांसद मोहम्मद मोकीम का टिकट फाइनल बताया गया।
इस खबर की हकीकत क्या है।
हम आपको बता दें कि कांग्रेस ने किसी भी प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की है। लेकिन उस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के किसी भी उम्मीदवार के नाम का एलान नही किया गया है। पूर्व सांसद टिकट के दावेदार है लेकिन पार्टी ने अभी तक किसी नाम पर मोहर नही लगाई है।
खबरों के मुताबिक शुक्रवार को कांग्रेस के अहम बैठक के बाद डुमरियागंज सहित पूर्वांचल की कई सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है।