सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के पक्ष में शोहरतगढ़ राजघराने से बाहर निकल कुँअर धनुर्धर प्रताप सिंह पिछले कई दिनों से जमकर पसीना बहा रहें हैं। युवाओं की एक टोली के साथ वह शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहें हैं।
धूप व जबरदस्त गर्मी में सर पर भाजपाई टोपी व गले में रुमाल डालें शोहरतगढ़ राजा योगेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र कुँअर धनुर्धर प्रताप सिंह शोहरतगढ़ विधानसभा के हर गांव में पहुँचकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं।
वह लगातार शोहरतगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों कर दौरा कर भाजपा को मजबूती देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें।
शुक्रवार को उन्होंने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चेचराफ बुर्जुर्ग, चेचराफ, अनरियाडीह, भैंसाही, अमहवा आदि गावों का दौरकर डोर टु डोर जनसम्पर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
कुँअर धनुर्धर प्रताप सिंह के साथ भाजपा के युवा नेता अनिल अग्रहरी, अनिल अग्रहरि, मुक्तेश्वर चौहान, सुरेन्द्र चौहान, पिंटू मौर्या, लवकुश निषाद, चंदन पाण्डेय, श्यामू गुप्ता,बालगोबिन्द निषाद, इमरान खान, रनजीत चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

