सद्दाम हुसैन:सिद्धार्थनगर:जिले में भीषण गर्मी और प्रतिदिन तापमान में वृद्धि के कारण स्कूलों में पढ़ रहें छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने आदेश जारी करते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए हैं।
भीषण गर्मी के मद्देनजर अब कक्षा 01 से लेकर 12 तक के बच्चों की कक्षाएं सुबह 06 से लेकर दोपहर 11 बजे तक चलेंगी।
प्रशासन के द्वारा जारी किए गए निर्देश का यदि पालन नहीं किया जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाई भी हो सकती है। ऐसे में भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों में समय परिवर्तन के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

