बस्ती:चुनावी माहौल में सपा-बसपा गठबंधन और उनके समर्थकों के लिए बुरी खबर आ रही है। बस्ती से गठबन्धन प्रत्याशी की अचानक तबियत खराब हो गई। इस खबर की सूचना मिलते ही भारी संख्या में समर्थक उनके घर पहुँच रहें हैं।
सूचना के मुताबिक बस्ती लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी की तबियत अचानक बिगड़ गई। दोपहर के समय उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुँचे थे।
जिला अस्पताल पर डॉक्टरों ने उनकी जांच के बाद इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया है। गठबंधन प्रत्याशी के अचानक बिगड़ी तबियत से उनके समर्थक काफी दुखी और निराश है। सर्मथक उनके जल्द स्वास्थ्य होने की प्रार्थना कर रहें हैं।
हम आपको बता दें कि गठबंधन में बस्ती लोकसभा सीट बसपा के खाते में हैं। बसपा ने इस सीट से राम प्रसाद चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है। सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी इस बार बीजेपी के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को कड़ी टक्कर दे रहें हैं।

