लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को 16 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में डुमरियागंज सहित बस्ती मंडल के सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया गया है।
बस्ती मंडल तीन सीटों में से डुमरियागंज से बसपा प्रभारी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भैया को प्रत्याशी घोषित किया गया है। बस्ती से रामप्रसाद चौधरी संतकबीरनगर से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी को मैदान में उतारा है।
सुल्तानपुर से चंद्रभद्र सिंह, प्रतापगढ़ से अशोक कुमार त्रिपाठी, अंबेडकरनगर से रितेश पांडेय, श्रावस्ती से रामशिरोमणि वर्मा, देवरिया से विनोद कुमार जयसवाल, बांसगांव से सदल प्रसाद, लालगंज से संगीता, घोषी अतुल राय, सलेमपुर आरएस कुशवाहा, जौनपुर श्याम सिंह यादव, मछलीशहर टी राम, गाजीपुर अफ़ज़ाल अंसारी, भदोही से रंगनाथ मिश्रा को टिकट दिया गया है।

