सिद्धार्थनगर:ढे़बरुआ थाना क्षेत्र के पचऊध में शनिवार रात अज्ञात कारणों से दर्जी का काम कर रहे व्यक्ति के घर आग लग जाने से अनाज, कपड़ा व दस हजार रूपये नकदी आग की भेंट चढ़ गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के पचऊध में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गया। आग लगने के कारण कपड़ा सिलकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले अब्दुल हलीम पुत्र अब्दुल कयूम के घर में रखे दस हजार रुपये नगदी, गेहूं, चावल, दाल और सिलाई के लिए ग्राहक का लगभग सत्तर हजार का कपड़ा और बर्तन समेत लगभग लाखो का नुकसान हुआ है।
सूचना मिलने पर रविवार की सुबह राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया।