सिद्धार्थनगर:जिले में शनिवार की रात बारिश के साथ ओले पड़ने की घटना के बाद कृषि विभाग सक्रिय हो गया है। रविवार से कृषि विभाग ने अलग अलग इलाकों में टीम भेज कर फसलों के नुकसान का आंकलन करवा रहा है।
जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह के मुताबिक बारिश व ओला पड़ने के बाद गेहूँ की फसल की कटाई 15 दिन बाद करने से उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। टीमों की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिला कृषि अधिकारी को कहना है कि बारिश के साथ ओले पड़ने से हुए नुकसान का आकलन करने की लिए तत्काल टीमो का गठन कर दिया गया है।
रविवार को इन टीमों ने डुमरियागंज, बाँसी, इटवा और बर्डपुर आदि क्षेत्रों का दौरा कर किसानों की फसलों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि हम खुद इटवा क्षेत्र के सोहना में निरीक्षण किए हैं।
उन्होंने बताया कि यदि फसलों की कटाई जल्द की गई तो उत्पादन पर असर पड़ेगा और गेंहू के दाने काले पड़ सकते हैं। किसान अगर फसल सूखने के 15 दिन बाद कटाई करते हैं तो इससे उत्पादन पर कम असर पड़ेगा और गेहूं के दाने भी काले नहीं पड़ेगें।
जो फसल पूरी तरह तैयार हो गई है उसकी कटाई 10 दिन बाद की जा सकती है। उत्पादन ठीक होने के साथ ही दाने काले ना पड़ने से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य भी मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
बारिश से फलदार जैसे आम व सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ा है। इससे किसानों का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ क्षेत्रों में भेजी गई टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद अगर कहीं नुकसान हुआ है तो जरुरी कार्रवाई की जाएगी।

