सिद्धार्थनगर बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर व पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इण्टर कालेज शुक्लागंज के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को डा.भीमराव अम्बेडकर की 128 वीं जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस मौके पर डा.अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। प्रधानाचार्य रवि शुक्ल ने कहा कि बाबा साहब एक महान विधिवेत्ता, समाजसुधारक, शिक्षाविद् और राजनेता थे। उन्होंने अन्याय, असमानता,
छुआछूत, शोषण और ऊंच-नीच के खिल़ाफ जीवन भर संघर्ष किया।
उन्होंने कहा कि डा.अम्बेडकर ने मूलभूत जरुरत के रुप में लोगों को अच्छी शिक्षा, स्वच्छता और सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए बढ़ावा दिया। वह शोषित, दलित, गरीब, मजदूरों के मसीहा थे। हमें उनके द्वारा बताये गये मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुमेरु गिरि ने देशभक्ति गीतों को प्रस्तुत किया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक आशाराम यादव, विश्वनाथ, रामकिशोर, साधना श्रीवास्तव, सविता शुक्ला, आशा शुक्ला, पीताम्बर यादव, रामनरेश, दीपेन्द्र सिंह, धनन्जय पाठक, आनन्द मिश्र, शैलेन्द्र भारती,सुनील यादव,प्रदीप मौर्य,सुमेरु गिरि सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।