लखनऊ:डुमरियागंज लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवारी को लेकर कई तरह चर्चाओं के बाद एक नाम अब सबसे आगे दिखने लगा है। बस्ती के पूर्व भाजपा नेता प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी रविवार को काँग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहें हैं।
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक डुमरियागंज लोकसभा सीट से पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी का नाम सबसे आगे चल रहा है। खबर है कि जिप्पी तिवारी रविवार को काँग्रेस में शामिल होंगे जिसके बाद कांग्रेस उन्हें उम्मीदवार के रूप में घोषित कर सकती है।
पिछले कई दिनों से डुमरियागंज की सियासत में काँग्रेस उम्मीदवार को लेकर कई तरह की खबरे आई। काँग्रेस पार्टी किसी ब्राह्मण या ओबीसी चेहरे की तलाश में थी। जिसमे रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी और जिप्पी तिवारी का नाम सामने आ रहा था। लेकिन सूत्रों के अनुसार काँग्रेस डुमरियागंज से ब्राह्मण चेहरे को मैदान में उतार सकती है और जल्द ही नाम के एलान की संभावनाए है।
हम आपको बता की भाजपा शासन काल में जिप्पी तिवारी के इकलौते बेटे वैभव तिवारी की हत्या लखनऊ के हजरतगंज में हुई थी। लेकिन बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों पर कठोर कारवाई ना किए जाने से जिप्पी तिवारी भाजपा से नाराज चल रहें है।