लखनऊ:प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अयूब खान की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक नए गठबंधन का एलान कर दिया हैं। पीस पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी यूपी में मिलकर चुनाव लड़ेंगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल राय भी हैं।
डुमरियागंज से डॉ अय्यूब लड़ सकते हैं चुनाव
पीस पार्टी को शिवपाल यादव का साथ मिल चुका है। शिवपाल यादव ने कहा है कि सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नही होगी। ऐसे में अपनी पसंदीदा लोकसभा सीट डुमरियागंज से डॉक्टर अय्यूब खान चुनाव लड़ सकते हैं।
डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में मलिक कमाल यूसुफ के साथ-साथ और भी जो मुस्लिम इलाके हैं उस पर इन दोनों पार्टियों का काफी प्रभाव है। 2014 का लोकसभा चुनाव भी डॉ अय्युब ने इसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे।
मंगलवार को लखनऊ के हयात होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार द्वारा किसानों नौजवानों और मुसलमानों को ठगने का काम किया है। बीजेपी के गलत निर्णयों की वजह से देश की व्यवस्था चौपट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सेक्युलर लोग हमारे साथ आए बीजेपी को हटाने में हमारा साथ दें।
शिवपाल यादव बोले मौलाना तौकीर रजा खान समेत कुछ अन्य दलों के नेता हमारे गठबंधन में शामिल हुए हैं। पहले भी बहुत से छोटे-छोटे दलों को मिलकर आगे बढ़ाया था सेक्युलर मोर्चा को उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि ये गठबंधन बीजेपी को हटाने में कामयाब रहेगा।
क्या बोले पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ०अय्यूब खान
डॉ अय्यूब ने कहा कि हम लोग समर्थन के बजाय सहभागिता चाह रहे थे सभी दलों की, सपा बसपा दोनों नेतृत्व से हमने बात की लेकिन अपने तुच्छ स्वार्थ के लिए सेक्युलर ताकतों के बंटवारे को लोगों ने तरजीह दी।
हम सभी कोशिश कर रहे हैं बीजेपी सरकार न बने। ये सरकार धर्म के नाम पर नफरत पैदा कर रही है। कई और छोटे-छोटे दल हमारे साथ हैं।
सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं- शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने कहा अभी प्रेस के बाद हम लोग बैठेंगे। हमें कोई समस्या नहीं है। सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं है। बीजेपी को हटाने के लिए ये गठबंधन हुआ है।
हमने सपा और बसपा कांग्रेस से भी प्रयास किया है-शिवपाल
भाजपा को हटाने के लिए हमारे साथ गठबंधन में कोई भी आ सकता है। हमने सपा बसपा और कांग्रेस से भी गठबंधन का प्रयास किया है।
नेता जी की बात को कभी नही टाला-शिवपाल यादव
नेता जी की बात को आज तक हमने टाला नहीं है जो भी उनका आदेश होगा पालन करेंगे। हमने नेताजी की बात को कभी नहीं टाला। नेता जी का जो भी आदेश होगा उसका पालन करेंगे।