सिद्धार्थनगर:ढेबरुआ थाना अंतर्गत खैरी उर्फ झूँगहवा टोला तिरछाहवा में सोमवार को एक 27 वर्षीय विवाहिता ने फाँसी लगाकर जान दे दी। उसका शव कमरे में लटकता हुआ मिला।
सूचना के मुताबिक मामला खैरी उर्फ झूँगाहव टोला तिरछाहवां का है। फातिमा पत्नी शाहिद ने छत के कुंडे में दुपट्टा बांधकर सोमवार दोपहर फाँसी लगाकर जान दे दी। मृतका का भाई अनवर और माँ किसी काम से बाहर गए थे। जब वह वापस घर लौटे और घर का दरवाजा खोला तो बहन का शव फंदे से लटकता देख उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई। मृतका की मा ये मंजर देख मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी।
ग्रामीणों के मुताबिक मृतिका फातिमा की शादी पांच वर्ष पूर्व इटवा थाना क्षेत्र के रामापुर निवासी शाहिद से हुई थी। लेकिन पति पत्नी के बीच आपसी विवाद के कारण लगभग दो सालों से दोनों के बीच मुकदमा चल रहा था। जिसके कारण पत्नी मायके में ही रहती थी।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची ढेबरुआ पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।