विष्णु कुमार बढ़नी सिद्धार्थनगर: रंगो का त्यौहार होली गुरुवार को जिले में धूमधाम से मानाया गया। गिले शिकवे भुलाकर लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।
गुरुवार को सुबह से ही रंगों का त्यौहार होली का खेल शुरू हो गया। बढ़नी ब्लॉक के ढेकहरी बुजुर्ग में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिंकू चौधरी के अगुवाई में गाजे-बाजे के साथ सैकडों की संख्या में लोगो ने रंग व गुलाल से पर्व मनाकर होली के गीतों पर ठुमके भी लगाए।
इस मौके पर हाथों में रंग गुलाल व पिचकारियां लेकर युवा एकदूसरे को रंगते नज़र आए। टिंकू चौधरी, विष्णु कुमार और पवन अग्रहरी ने बताया कि होली के त्यौहार का उन्होंने सबके साथ मिलकर जमकर आनन्द लिया।
होली के इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिंकू चौधरी ने सभी ग्रामवासियों एंव नगर वासियों को गले लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी और लोगों के साथ घर-घर जाकर खुशियां बांटी।
इस पावन अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिंकू चौधरी, पूर्व छात्र नेता इलाहाबाद टिंकू चौधरी, पवन अग्रहरी, डॉक्टर विकास यदुवंशी, अमन चौधरी, सुबोध रावत, अनूप चौधरी, प्रभात अग्रहरी व सैकड़ों लोगों शामिल है।