लखनऊ:एक शराबी नशे में धुत पानी की टँकी पर चढ़कर हंगामा करने लगा। इसे देख कुछ ही देर में वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने उसे नीचे उतरने को कहा लेकिन वह नही माना उसकी एक ही ज़िद थी की वह पानी की टँकी से कूद जाएगा।
आलमबाग की समविहार कॉलोनी का रहने वाला विष्णु कुमार 35 एक मजदूर है। शनिवार को लगभग 12 बजे नशे में धुत वह रेलवे स्टेडियम के पास बनी पानी की टँकी पर चढ़ गया और जमकर हंगामा करने लगा।
शराबी को पानी की टँकी पर देख आसपास के लोग वहाँ पहुँच गए। विष्णु पानी की टँकी से नीचे कूदने की धमकी देने लगा। जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुँचे मवैया चौकी प्रभारी रामसुधार ने उसे 100 रुपए सहित शराब की बोतल देने का लालच दिया। शराब की बोतल की लालच सुन शराबी पानी के टँकी से नीचे उतरा गया।